अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, AAP कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई का वीडियो किया शेयर
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस AAP कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थान खाली करने के लिए कह रही है. केजरीवाल ने इस कार्रवाई को गृह मंत्री अमित शाह के 'डर' का परिणाम बताया.
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस AAP कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थान खाली करने के लिए कह रही है. केजरीवाल ने इस कार्रवाई को गृह मंत्री अमित शाह के 'डर' का परिणाम बताया.
केजरीवाल ने ट्वीट शेयर कर लिखा, 'देखिए, अमित शाह जी को देश के युवा, जो सिर्फ नाच-गा रहे हैं, उनसे डर लगने लगा है. जब कोई सरकार युवाओं से डरने लगे, तो यह संकेत है कि यह सरकार अपने आखिरी दिनों में है.' उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गरम है. पुलिस के AAP कार्यकर्ताओं को हटाने की इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
'3G सरकार' का आरोप
दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा सरकार को '3G सरकार' करार दिया. उन्होंने विस्तार से बताया कि यह तीन 'G' किन चीजों का प्रतीक हैं.
- 'घोटाले वाली सरकार' – भ्रष्टाचार से जुड़ी सरकार
- 'घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार' – अवैध प्रवासियों को बढ़ावा देने का आरोप
- 'घपले करने वाली सरकार' – सरकारी फंड्स के दुरुपयोग का आरोप
उन्होंने कहा, 'लोग इस बार 'झाड़ू' (AAP का चुनाव चिन्ह) के साथ AAP को बाहर करने जा रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि दिल्ली में 3G सरकार है.'
दिल्ली चुनाव की तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में, चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है और दोनों दल एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं.
केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनावी लड़ाई और तेज होगी. दिल्ली की जनता 5 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी, जिससे यह तय होगा कि सत्ता पर AAP की पकड़ बनी रहेगी या भाजपा कोई नया राजनीतिक समीकरण बनाएगी.
Also Read
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली में फिर से गिरेगा तापमान, बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी; यहां पढ़ें पूरा वेदर अपडेट
- IND vs ENG, 5th T20I: पांचवें मुकाबले का मजा किरकिरा करेगी बारिश? पिच का कैसा रहेगा मिजाज, एक ही क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स
- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट हुए जारी, लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले चेक करें आज के ताजे रेट्स