'मोदी बहुत पॉवरफुल हैं लेकिन वह भगवान नहीं हैं', दिल्ली विधानसभा में PM पर फूटा अरविंद केजरीवाल का गुस्सा

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में भाषण देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होनें कहा कि माना कि मोदी बहुत ही पॉवरफुल हैं लेकिन वह भगवान नहीं हैं.

@ArvindKejriwal
India Daily Live

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो  अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार दिल्ली विधानसभा में बोल रहे थे. विपक्ष में बैठे मेरे साथी इस सदन में मुझे और मनीष सिसोदिया को देखकर दुखी जरूर हुए होंगे. मैं हमेशा कहता हूं कि पीएम मदी बहुत ही पॉवरफुल हैं लेकिन वह भगवान नहीं हैं. 

विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया. उन्होंने कहा कि माना कि पीएम मोदी बहुत शक्तिशाली हैं. उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं लेकिन वह भगवान नहीं. भगवान वो है जो इस सम हमारे साथ है. 

भगवान हमारे साथ, बोले केजरीवाल

विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "विपक्ष में मेरे साथी मनीष सिसोदिया और मुझे यहां देखकर दुखी होंगे. मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं. जो भगवान हैं, वे हमारे साथ हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."

केजरीवाल ने एक एक्स पोस्ट पर लिखा, "मुझे जेल भेजकर उन्होंने दिल्ली में काम रुकवा दिया. सड़कें भी खराब हो गईं. बस यही उनका मकसद था. आज मैंने मुख्यमंत्री आतिशी जी के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की एक सड़क का निरीक्षण किया. यह सड़क भी जल्द ही ठीक हो जाएगी, दिल्ली की बाकी सड़कें भी जल्द ही ठीक हो जाएंगी. अब जब मैं वापस आ गया हूं, तो दिल्ली के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में सभी अधूरे काम पूरे किए जाएंगे."