menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव: रोजगार, महिलाओं को 2100 रुपये और बुजुर्गों को मुफ्त ईलाज, अरविंद केजरीवाल ने आप के घोषणापत्र में 15 गारंटियों का किया ऐलान

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए आप का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने दिल्ली वालों के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया. 

Arvind kejriwal releases aap manifesto

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने दिल्ली वालों के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि और पार्टियों का संकल्प पत्र या घोषणापत्र फर्जी है. हमने सबसे पहले गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया.

केजरीवाल की 15 गारंटियों में युवा, महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों को फोकस किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में युवाओं को रोजगार देना उनकी प्रमुख गारंटियों में से एक है. इसके अलावा उन्होंने महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के मुफ्त ईलाज के लिए संजीवनी योजना को 15 गारंटियों में से एक बताया.

मुफ्त बिजली-पानी जारी रहेगा

केजरीवाल ने कहा कि उनकी 15 नई गारंटियों से पहले जो पुरानी रेवड़ियां दी जा रही थी, वो जारी रहेंगी. दिल्ली वालों को पहले की तरह मुफ्त बिजली-पानी मिलते रहेगा. उन्होंने कहा कि किराएदारों को भी अब मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुराने पानी के बिलों को माफ किया जाएगा. क्योंकि इन बिलों में गड़बड़ी है. 

छात्रों को बस में मुफ्त यात्रा

केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनकी नई गारंटी में छात्रों को बस में मुफ्त सफर भी शामिल है. यमुना की सफाई की बात दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो मानते हैं कि वो यमुना की सफाई का वादा वो पूरा नहीं कर पाए. इसकी वजह उन्होंने कोरोना को और उन्हें जेल भेजना बताया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम तोड़ दी गई थी. 

बीजेपी को बताया कीचड़

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी को वोट मत दीजिएगा वरना वो मुफ्त बिजली और पानी की योजना को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो दिल्ली में कीचड़ फैल जाएगा. इसलिए एक बार से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइएगा. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. आप ने दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बनाई है.