स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में बिभव कुमार गिरफ्तार, अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका
स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी और अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचीं स्वाति मालीवाल से मारपीट की थी. गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. इसपर आज ही सुनवाई की जाएगी.
इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के घर से बाहर ले जा रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन का है जिस दिन स्वाति मालीवाल केजरीवाल के घर पहुंचीं थी. दूसरी तरफ, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
इस बारे में बिभव कुमार के वकील करण शर्मा का कहना है, 'हमें पुलिस की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हमने उन्हें एक ईमेल भेजा है कि हम इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.' बिभव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंची है. अब बिभव कुमार से स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में पूछताछ की जाएगी. बिभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बिभव की शिकायत के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी की थी और जबरन घर में घुसने की कोशिश की थी.
वहीं, AAP नेता आतिशी ने दावा किया है कि यह पूरा मामला बीजेपी की साजिश है और बीजेपी स्वाति मालीवाल को ब्लैकमेल करके उन्हें अपनी साजिश का हिस्सा बना रही है. आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एसीबी की जांच हो रही है जिसके चलते वह साजिश का हिस्सा बन गईं. आतिशी ने यह भी कहा कि जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किन बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.