Arvind Kejriwal over Ramrajya Ram temple Pran Pratishtha: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यानी आज दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल ने एक समारोह को संबोधित किया. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात है.
केजरीवाल ने कहा कि हम सीनियर सिटीजन के लिए 12 तीर्थ स्थलों की मुफ्त में 'तीर्थ-यात्रा' कराते हैं. अब तक 83,000 लोगों को 'तीर्थ-यात्रा' पर ले जाया गया है. कई लोगों ने अयोध्या जी के दर्शन करने की इच्छा जताई है. हम अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या जी ले जाने का प्रयास करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां हमें खुद को भगवान राम के लिए समर्पित करना है, तो वहीं दूसरी ओर हमें पूरी ईमानदारी के साथ अपने राष्ट्र के कल्याण के लिए खुद को समर्पित करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम भगवान राम के रास्ते पर चलें तो भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता.
#WATCH | Delhi: Addressing the State Level Republic Day function at Chhatrasal Stadium, CM Arvind Kejriwal says, "The Pran Pratishtha of the Ram temple in Ayodhya on 22nd January was a matter of immense pride and happiness for everyone across the world." pic.twitter.com/KStnJtArXW
— ANI (@ANI) January 25, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया. आज हम सभी को भगवान राम के त्याग और मर्यादा को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज एक सेठ के दो बच्चे हैं, दोनों भगवान राम का चोला ओढ़ कर बैठे हैं लेकिन अपने पिता की मौत के बाद कोर्ट में ज़मीन जायदाद के लिए लड़ रहे हैं, भगवान राम भी सोच रहे होंगे कि ये मेरे कैसे भक्त है जो आपस में लड़ रहे हैं? केजरीवाल ने भगवान राम के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें रामलला के संदेश को अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है.