दिल्ली HC ने जमानत पर लगाई ब्रेक तो SC पहुंचे अरविंद केजरीवाल, इस दिन होगी सुनवाई!
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर लगाए गए स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 21 जून को हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर स्टे लगाया था और कहा था कि जब तक आदेश नहीं आ जाता तब तक इस फैसले पर स्टे लगा रहेगा. लेकिन अब केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है. वकील की ओर से अपील की गई है कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को हो.
Arvind Kejriwal : दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया था. कोर्ट ने कहा था हम दो से 3 दिनों में अपना फैसला सुनाएंगे तब तक लोअर कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा रहेगा. इसे लेकर अब जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 23 जून रविवार को उनके वकील ने एससी में याचिका दायर की है.
अरविंद केजरीवाल के वकील की ओर से अपील की गई है कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई हो. दिल्ली हाई कोर्ट ने 21 जून को अरविंद केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगाया था.
1 लाख रुपये के बांड पर मिली थी जमानत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को 20 जून को जमानत दी थी. उन्हें 1 लाख रुपये के बांड पर जमानत दी गई थी. केजरीवाल को बेल मिलने के बाद आप के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल था लेकिन अगले ही दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर स्टे लगा दिया था.
हाई कोर्ट पहुंची थी ईडी
अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा था. इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर आदेश पारित होने तक अंतिरम रोक लगा दी थी. ईडी ने हाई कोर्ट में कहा कि उसे लोअर कोर्ट में बहस करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था.
सोमवार को हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर लगाई गई रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ये अपील की है मामले की सोमवार को इस मामले की सुनवाई की जाए. अब ये देखना होगा कि कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करता है या नहीं. अगर सोमवार को सुनवाई हुई तो ये संभव है कि सुप्रीम कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कल केजरीवाल की जमानत पर लगी रोक पर फैसला सुना सकता है.