दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार जनता से मुखातिब हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला. रविवार को आप के 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भगत सिंह और बीआर आंबेडकर जैसे राष्ट्रीय नायकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
"भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरें हटाईं"
भगत सिंह जी ने जेल से कई चिट्ठियां लिखीं थीं जो अंग्रेज़ों ने उनके लोगों तक पहुंचाईं। लेकिन मैंने जेल से एलजी साहब को एक चिट्ठी क्या लिखी, मुझे नोटिस आ गया था। क्या हमारे शहीदों ने ऐसी आज़ादी के लिए बलिदान दिया था? pic.twitter.com/CiF2Q8lSyZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2025
"मुझे दो पंक्तियां लिखने की आजादी नहीं"
केजरीवाल ने जेल से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "भगत सिंह को कोई भी पत्र लिखने की आजादी थी, लेकिन मुझे दो पंक्तियां लिखने की इजाजत नहीं थी. मैंने एलजी को पत्र लिखा कि मैं जेल में हूं, इसलिए आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति दी जाए. इसमें कुछ गलत नहीं था. मैंने जेल अधीक्षक को पत्र दिया, लेकिन यह एलजी तक नहीं पहुंचा और मुझे शो-कॉज नोटिस मिला कि मैं ऐसा पत्र कैसे लिख सकता हूं. आप (भाजपा) अंग्रेजों से भी बदतर हैं."
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर आज पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। आज भी हर भारतीय युवा के दिल में भगत सिंह बसते हैं। हमने उन्हें अपना आदर्श माना है, उनकी विचारधारा पर चलते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। pic.twitter.com/wt7H5bO8NP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2025
आप-कांग्रेस में बढ़ी तल्खी
दिल्ली में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद केजरीवाल का यह बयान आप और कांग्रेस के बीच गहरी खाई को दर्शाता है. 2024 लोकसभा चुनाव में सहयोगी रहे दोनों दलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर तीखे हमले किए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और शराब घोटाले के आरोप लगाए, जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, "मोदी फर्जी मामलों जैसे शराब घोटाले में लोगों को जेल में डालते हैं. नेशनल हेराल्ड जैसे साफ मामलों में आपको और आपके परिवार को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? रॉबर्ट वाड्रा को भाजपा से क्लीन चिट कैसे मिली? डर और बहादुरी पर उपदेश न दें."