दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक ऐसा मैसेज भेजा है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. उन्होंने संजय सिंह के जरिए संदेश भेजकर कहा है, 'मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकी नहीं हूं.' आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का उत्साह तोड़ने के लिए 24 घंटे साजिश रची जा रही है. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में ही हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत सोमवार को बढ़ा दी थी. अब संजय सिंह उनका संदेश लेकर जनता के सामने आए हैं. संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जिस जनता के लिए काम करते हैं, उसके लिए एक संदेश है. मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकी नहीं हूं.' उन्होंने फिल्म माय नेम इज खान में शाहरुख खान से प्रभावित डायलॉग मारा है- 'माय नेम इज अरविंद केजरीवाल बट आई एम नॉट अ टेररिस्ट.'
संजय सिंह ने कहा, 'उनके साथ आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है. वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल नहीं सकते. यह बदले की राजनीति है. अरविंद केजरीवाल और मजबूत होकर बाहर आएंगे.'
संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल आपके भाई-बहन की तरह दिल्ली की जनता के लिए काम करते हैं. तीन बार के मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात एक शीशे की दीवार खड़ी करके कराई जा रही है. क्या वे आतंकवादी हैं?'
'जितना तोड़ेंगे हम होंगे मजबूत'
संजय सिंह 4 अप्रैल को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. तब से ही वे लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं. जितना आप उन्हें तोड़ने की कोशिश करेंगे, वे और मजबूत होंगे.
सोमवार को तिहाड़ जेल में भगवंत मान की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी. वे वहां से लौटकर भावुक हो गए थे. यह बेहद भावुक क्षण है और हमें बीजेपी और मोदी पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने भी कहा था कि जेल से उनके साथ आतंकियों जैसा सलूक हो रहा है.
अब जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल अब जेल से सरकार चलाएंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते अपने दो मंत्रियों को बुलाकर रिपोर्ट तलब करेंगे. बीजेपी उनका इस्तीफा मांग रही है लेकिन वे काम करेंगे.