menu-icon
India Daily

'कांग्रेस से परमानेंट शादी नहीं हुई है...', नतीजों से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने मारा यू-टर्न?

Arvind Kejriwal on India Alliance: भारत में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने उस वक्त सभी को चौंका दिया जब सिर्फ बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए उसने उसी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया जिसका उसने लगातार विरोध किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi Arvind Kejriwal
Courtesy: IDL

Arvind Kejriwal on India Alliance: 2024 के आम चुनावों से पहले जब इंडिया गठबंधन का गठन हुआ तो उसमें आम आदमी पार्टी की एंट्री ने सभी को चौंकाया, हालांकि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हमेशा ये दावा किया कि वो अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ सिर्फ इसलिए हाथ मिला रहे हैं ताकि संविधान के दुश्मनों के खिलाफ जीत हासिल की जा सके.

इसी संदेश के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 4 और 3 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ा और जैसे ही छठे चरण का मतदान खत्म हुआ है उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान दिया है जिससे विपक्षी गठबंधन को झटका लग सकता है. 

आप ने कांग्रेस से नहीं की है शादी

एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ आप का गठबंधन स्थायी शादी नहीं है जिसे निभाना ही पड़ेगा, इस गठबंधन में दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए साथ आई हैं.

केजरीवाल ने कहा, 'आप ने कांग्रेस के साथ परमानेंट शादी नहीं की है, हमारा कांग्रेस के साथ कोई स्थायी रिश्ता नहीं है. हमारा उद्देश्य अभी बीजेपी को हराना और मौजूदा शासन की तानाशाही और गुंडागर्दी को खत्म करना है. हमारे लिए देश को बचाना महत्वपूर्ण है. भाजपा को हराने के लिए जहां भी गठबंधन की जरूरत थी, आप और कांग्रेस साथ आए और एक उम्मीदवार खड़ा किया. पंजाब में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है और 4 जून को एक "बड़ा आश्चर्य" होने वाला है, जब विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव जीत जाएगा.' 

नहीं देंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा 

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी पर भी बात की और कहा कि वह डरेंगे नहीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 2 जून को जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा. आप सुप्रीमो को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई है.

उन्होंने कहा, 'मेरा वापस जेल जाना कोई मुद्दा नहीं है. इस देश का भविष्य दांव पर लगा है... वे मुझे जब तक चाहें जेल में रखें, मैं डरने वाला नहीं हूं. केवल BJP के कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता.'

अगर जीती बीजेपी तो खत्म हो जाएगा योगी का करियर

हालांकि, केजरीवाल ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित हमले के मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि मामला अदालत में है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने आरोप को दोहराया कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो प्रधानमंत्री जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे. कई मौकों पर केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाया जाएगा और आदित्यनाथ को उनके पद से हटा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'मैं अपने रुख पर कायम हूं कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जीतते हैं तो योगी आदित्यनाथ का भविष्य संदेह में पड़ जाएगा. भाजपा को इससे इनकार करना चाहिए.'