Arvind Kejriwal In ED Custody: केजरीवाल की पेशी से लेकर रिमांड तक, 10 प्वाइंट में जानिए पूरे दिन का घटनाक्रम
Arvind Kejriwal In ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ईडी ने गुरुवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने आज उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. आइए 10 प्वाइंट में जानते हैं कि केजरीवाल की पेशी से लेकर रिमांड तक क्या-क्या हुआ?
Arvind Kejriwal In ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ईडी ने गुरुवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील के गुरुवार रात सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आज सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी के राऊज एवेन्यू कोर्ट में 28 पन्नों की दलील पेश की इस दौरान ईडी के वकील ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के सरगना बताते हुए शराब नीति बनाने में उनके शामिल होने की बात कही. कोर्ट के सामने तमाम दलीलें रखने के बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले में सिलसिलेवार तरीके के आज क्या-क्या हुआ है.
पेशी से लेकर रिमांड तक क्या-क्या हुआ?
दोपहर करीब दो बजे ईडी सीएम केजरीवाल को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. दोपहर 2.15 बजे सुनवाई शुरू हुई.
राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी ईडी ने 28 पन्नों की दलील पेश की है. ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सभी प्रावधानों का पालन करते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है और फिर 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया.
ED ने कोर्ट में केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया. ईडी ने कहा कि दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीएम केजरीवाल शामिल थे.
कोर्ट में दलीलें पेश करने के बाद ईडी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी.
सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती है. ED साबित करे कि आखिर केजरीवाल की गिरफ्तारी की जरूरत क्यों है?
राऊज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2:15 बजे से शाम लेकर शाम 5:15 बजे तक सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी.
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष के नेता चुनाव आयोग से सिकायत करने पहुंचे.
केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखने के तीन घंटे बाद कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड पर भेजा.
28 मार्च तक सीएम केजरीवाल ईडी की कस्टडी में रहेंगे