menu-icon
India Daily

क्या दिल्ली, पंजाब, गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? अमित शाह के बयान पर भड़क गए केजरीवाल

Arvind Kejriwal: अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली की सीएम केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि क्या देश के कई राज्यों के लोग पाकिस्तानी हैं?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार पलटवार किया है. सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में अमित शाह ने जो बयान दिया था उसी पर उन्हें घेरते हुए केजरीवाल ने कहा कि इतना अहंकार मत कीजिए, आप प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि अमित शाह ने AAP के वोटर्स को गाली दी तो क्या दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा के वोटर्स समेत देश के तमाम लोग पाकिस्तानी हैं?

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करके कहा, 'कल अमित शाह दिल्ली आए थे, बताया जाता है कि उनकी सभा में 400-500 लोग ही थी. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीट और 56 पर्सेंट वोट देकर सरकार बनाई है. क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? क्या पंजाब, गोवा, गुजरात, यूपी और एमपी के लोग पाकिस्तानी हैं?'

'आपकी सरकार नहीं बनने वाली है'

अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, 'आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है, इस बात का आपको इतना अहंकार हो गया कि आप लोगों को पाकिस्तानी बता रहे हैं? अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं, आप की जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं रहे हैं. 4 जून को लोग बीजेपी की सरकार नहीं बना रहे हैं. बीजेपी जा रही है, थोड़ा अहंकार कम कीजिए और जनता को गाली मत दीजिए.'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'कल योगी जी भी दिल्ली आए थे और उन्होंने मुझे खूब गाली दी. मैं उनसे बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि योगीजी आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में बैठे हैं, मुझे गाली देकर क्या होगा? मोदी जी और अमित शाह आपको यूपी की कुर्सी से हटाने वाले हैं, आप उनसे निपटिए न. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इंडिया को बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है.'

सोमवार को अमित शाह ने एक रैली में केजरीवाल के बारे में कहा, 'मैंने राजनीति में केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी आज तक नहीं देखा. उन्होंने नौकरी छोड़कर NGO बनाया और बच्चों की शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे, राजनीति गंदी है और पार्टी बना ली. वो कहते थे - मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा... तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने. वो कहते थे - दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर उन्हें जेल में डालेंगे. आज सत्ता के लिए वो खुद कांग्रेस की गोदी में बैठकर साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. वो कहते थे - सिक्योरिटी, गाड़ी, आवास नहीं लेंगे... आज वो सिक्योरिटी, गाड़ी लेने के साथ ही शीश महल बनाकर रह रहे हैं.'