'मैं हनुमान मंदिर और आतिशी गुरद्वारे से,' केजरीवाल आज पुजारी-ग्रंथी योजना की करेंगे शुरुआत

'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आज हनुमान मंदिर से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. 

x

Pujari-Granthi Scheme: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया. इसके तहत मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि देने का प्रावधान है. इस योजना का उद्देश्य पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान पूर्वक जीवन का अधिकार देना है. 

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी और बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, जहां इस योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही, आतिशी जी करोल बाग के गुरुद्वारे में भी इस योजना का आरंभ करेंगी. 

पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 सैलरी

केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते हैं और उन्हें अब तक किसी सरकार ने उचित सम्मान और आर्थिक सहायता नहीं दी. इस योजना के माध्यम से पुजारियों और ग्रंथियों के काम को उचित मान्यता मिल सकेगी. योजना के तहत, हर महीने 18,000 रुपये की राशि दी जाएगी, जो उनके कार्यों की सराहना करती है. यह योजना देश में पहली बार लागू की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि 1 जनवरी से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत होगी. पुजारियों और ग्रंथियों को मिलने वाली इस सम्मान राशि से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वे समाज की सेवा और अधिक तत्परता से कर सकेंगे.

पुजारियों को सम्मान

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले के समय में पुजारी और ग्रंथी हमारे हर बड़े अवसर पर हमारे साथ होते थे, चाहे वह शादी हो या मृत्यु, लेकिन उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला. अब अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो हम उनकी सेवा को मान्यता देंगे और उन्हें सम्मानजनक सैलरी देंगे.

चुनाव से पहले योजनाओं का एलान

आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि में वृद्धि की गई है और महिलाओं के लिए भी सहयोग राशि का ऐलान किया गया है. पार्टी की तरफ से की जा रही योजनाएं दिल्ली में तब लागू होंगी जब उनकी साल 2025 में सरकार बनेगी. विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने योजनाओं की झड़ी लगा दी है.