menu-icon
India Daily

'दिल्ली वालों को 24 घंटे साफ पानी', अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले किया एक और बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आज से दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ पानी मिलेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Arvind Kejriwal delhi Every house get clean water 24 hours Sanjeevani Scheme and Mahila Samman Schem
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी मिलेगा. आज से इसकी शुरुआत भी हो गई है. चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. पहले महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा फिर संजीवनी स्कीम योजना और आज से शुद्ध पानी देने की घोषणा. 

अरविंद केजरीवाल ने पानी पीकर साफ पानी देने का किया ऐलान

राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर के DDA फ्लैट के घर में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नल से पानी पीकर दिल्ली के घरों में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई की शुरुआत की. आम आदमी पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जब 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी उस समय दिल्ली में 50 से 60 परसेंट पानी टैंकर्स से जाता था लेकिन आज 10 साल बाद 97 परसेंट पानी की सप्लाई पाइपलाइन से हो रही है"

क्या बोले केजरीवाल?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं दिल्ली के 2.5 लोगों को बधाई देने चाहता हूं . क्योंकि आज का दिन दिल्लीवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है. पूरी दिल्ली में नल से साफ पानी नहीं आता. लेकिन आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से दिल्ली में साफ पानी पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. अब हमारा मकसद है कि दिल्ली में 24 घंटे आपके घरों में साफ पानी भी आए. आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है. मैं अपनी दिल्ली की जनता से वादा किया था कि 2025 तक मैं दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाउंगा. आज इसकी शुरुआत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है."