Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी मिलेगा. आज से इसकी शुरुआत भी हो गई है. चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. पहले महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा फिर संजीवनी स्कीम योजना और आज से शुद्ध पानी देने की घोषणा.
Also Read
दिल्ली के एक-एक घर में 24 घंटे साफ़ पीने का पानी पहुंचाने का हमारा सपना था और आज इस बहुत बड़े सपने की शुरुआत हो रही है। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/qdLZmeC79m
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2024
राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर के DDA फ्लैट के घर में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नल से पानी पीकर दिल्ली के घरों में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई की शुरुआत की. आम आदमी पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जल्द ही पूरी दिल्ली को मिलेगा 24 घंटे नल से पीने का स्वच्छ पानी 🚰
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2024
🔷 राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर के DDA फ्लैट के एक और घर में @ArvindKejriwal जी ने डायरेक्ट नल से पानी पीकर घरों में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई की शुरुआत की
🔷 बहुत जल्द ही पूरी दिल्ली में 24 घंटे… pic.twitter.com/p5GO1wWqBr
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जब 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी उस समय दिल्ली में 50 से 60 परसेंट पानी टैंकर्स से जाता था लेकिन आज 10 साल बाद 97 परसेंट पानी की सप्लाई पाइपलाइन से हो रही है"
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं दिल्ली के 2.5 लोगों को बधाई देने चाहता हूं . क्योंकि आज का दिन दिल्लीवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है. पूरी दिल्ली में नल से साफ पानी नहीं आता. लेकिन आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से दिल्ली में साफ पानी पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. अब हमारा मकसद है कि दिल्ली में 24 घंटे आपके घरों में साफ पानी भी आए. आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है. मैं अपनी दिल्ली की जनता से वादा किया था कि 2025 तक मैं दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाउंगा. आज इसकी शुरुआत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है."