Arvind Kejriwal Big Announcement: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (24 दिसंबर) एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज 12:30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा, दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे."
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो बड़ी स्कीमओं की घोषणा की है. पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान स्कीम की शुरुआत की. इस स्कीम के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी. महिलाएं इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. केजरीवाल ने इस स्कीम के बारे में कहा कि दिल्ली की महिलाएं इसे लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को पीला कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए वे इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगी.
इसके बाद, केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी स्कीम' की भी घोषणा की. इस स्कीम के तहत 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि इस स्कीम में कोई भी भेदभाव नहीं होगा, चाहे व्यक्ति अमीर हो या गरीब. उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कीम में इलाज की कोई सीमा नहीं होगी और यह दिल्ली सरकार की गारंटी है.
आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूँगा। दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2024
यह घोषणाएं दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई हैं, जो 2025 में खत्म हो रहे हैं. फरवरी में चुनाव की संभावना जताई जा रही है. आम आदमी पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. वहीं, 2015 में हुए चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.