menu-icon
India Daily

Video: जूता-चप्पल, थप्पड़-इंक के बाद अब फेंका गया पत्थर, अरविंद केजरीवाल पर हमला!

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Arvind Kejriwal car was attacked with stones watch Video
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal: दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता परवेश वर्मा के कथित गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उनकी कार पर पत्थर फेंके गए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल पर यह हमला उस समय किया गया जब वो नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दावा किया जा रहा है कि गुंडों से लोकल लोगों की भी झड़प हुई. स्थानी लोगों ने बीच बचाव किया और कथित गुंडों को भगाया भी. बीजेपी ने आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए झूठा बताया है. 

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता पर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला करवाया.  AAP का दावा है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि वाहन ने दो लोगों को टक्कर मारी. 

AAP ने शेयर किया Video

आप ने कथित तौर पर घटना को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि केजरीवाल की गाड़ी पर एक पत्थर गिरता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में काफिले के पास काले झंडे लहराते हुए भी लोग दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में आप का दावा है कि यह अभियान को बाधित करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास था.

यह घटना दिल्ली के चुनावी माहौल में एक और नया मोड़ लेकर आई है. दिल्ली में होने वाले चुनावों में सभी प्रमुख दलों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल बढ़ता जा रहा है, और ऐसे मामलों से दोनों ही दल एक-दूसरे पर राजनीतिक अंक प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

BJP ने किया पलटवार

जहां एक ओर AAP इस घटना को अपने पक्ष में एक राजनीतिक उपकरण के रूप में देख रही है, वहीं BJP इसे एक सामान्य दुर्घटना बता कर अपनी राजनीति को सही ठहराने की कोशिश कर रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में इस विवाद के कितने और आयाम सामने आते हैं.

अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला होने का मामला अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक नया विवाद बन  गया है. AAP और BJP दोनों ने अपनी-अपनी व्याख्याएं दी हैं, और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है. हालांकि, सच क्या है, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन इस घटनाक्रम से यह साफ है कि चुनावी माहौल में राजनीतिक दल किसी भी विवाद का इस्तेमाल अपने पक्ष में करने से नहीं चूकते.