menu-icon
India Daily

महिलाओं को ₹ 2100 महीने, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ, बस में मुफ्त सफर, दिल्ली में केजरीवाल की 15 गारंटियों की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्ली वालों को 15 गारंटी दी है. जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों का ध्यान रखा गया है. इतना ही नहीं इस बार अरविंद केजरीवाल ने सभी वर्गों के लोगों को साथ लाने की कोशिश की है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Arvind Kejriwal 15 Guarantee
Courtesy: Social Media

Arvind Kejriwal 15 Guarantee: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्ली वालों को 15 गारंटी दी है. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के जनता से साथ मांगते हुए उन्हें 15 गारंटी का वादा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पहले की 6 रेवड़ियों को भी जारी रखने का ऐलान किया है. 

योजनाओं का ऐलान करते हुए आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा साफ कर दिया गया है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त पानी समेत आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही कई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. इन सभी को जोड़ो जाए तो अगर कमल का बटन दबाया गया तो हर महीने मिलने वाले 25 हजार के फायदे बंद हो जाएंगे. जिससे गरीब परिवार पर काफी असर पड़ेगा. 

अरविंद केजरीवाल की 15 गारंटी 

  1. अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार न रहें इसके लिए सबको रोजगार दिया जाएगा. हमारे पास इस काम के लिए पूरी टीम है. हम प्लान बना रहे हैं कि कैसे हर बच्चे को रोजगार दिया जाए. 

  2. केजरीवाल की दूसरी गारंटी महिलाओं के सम्मान की गारंटी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर एक महिला को 2100 रुपये उनके खाते में दिए जाएंगे. सरकार बनते ही पहला फैसला यही लिया जाएगा. 

  3. तीसरी गारंटी में बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमारी सरकार 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेगी. इका सारा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा. 

  4. दिल्ली में पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा कि जब मैं जेल में था तो पता चला कि लोगों को हजारों रुपये का वाटर बिल भेजा गया. जिन्हें भी लगता है कि उनका वाटर बिल गलत है वो ना भरें. सरकार बनते ही हम सभी गलत बिलों को माफ कर देंगेे. 

  5. वहीं पानी की समस्या पर ही अपनी पांचवी गारंटी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि पिछले चुनाव में भी गारंटी दी थी कि हर घर में 24 घंटे साफ पानी का इंतजाम किया जाएगा, लेकिन ये काम पूरा नहीं कर पाया. कोरोना और जेल के कारण इसे पूरा करने में काफी परेशानी हुई. लेकिन अब इसे जरूर पूरा किया जाएगा. 

  6. यमुना की सफाई पर भी अरविंद केजरीवाल ने यही सफाई देते हुए कहा कि इस बार यमुना की सफाई की पूरी गारंटी देता  हूं. इस बार मेरी टीम इस समस्या का हल जरूर ढूंढ लेगी. 

  7. सड़क को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पिछले चुनाव में भी सड़को को यूरोपियन स्टैंडर्ड बनाने की बात कही थी. लेकिन ये काम पूरा नहीं कर पाया क्योंकि हमारी टीम जेल के कारण ये काम ढंग से नहीं कर पाई. इस बार हम जरूर इस पर ध्यान देंगे. 

  8. अरविंद केजरीवाल ने अपनी आठवी गारंटी में दलित समाज के बच्चों को फ्री शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले उसका पूरा खर्च डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत सरकार द्वारा उठाया जाएगा. 

  9. इसके साथ छात्रों को फ्री बस का सफर देने की गारंटी दी गई है. साथ ही मेट्रो में किराए में 50 प्रतिशत की छूट की भी बात कही गई है. 

  10. अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले पुजारी और ग्रंथी को हर महीने पैसे देने का गारंटी दिया है. उन्होंने कहा इसमें से कोई भी गरीब नहीं रहेगा. 

  11. इसके साथ बिजली बिल और पानी बिल माफ होने का फायदा किरायेदारों को भी देने का गांरटी है. 

  12. दिल्ली में सीवर की समस्या भी काफी गंभीर है. इस समस्या को ठीक करने की भी गारंटी आप सरकार द्वारा ली गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार बनने के 15 दिनों के अंदर सभी सीवर को ठीक कर दिया जाएगा. वहीं पुरानी सीवर लाइनों को डेढ़ साल के अंदर बदल दिया जाएगा. 

  13. इसके अलावा गरीबों के लिए फिर से राशन कार्ड सेवा शुरु किया जाएगा. जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. 

  14. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो और टैक्सी व ई रिक्शा चालकों का भी पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने इन सभी की बेटी की शादी में दिल्ली सरकार की ओर से एक लाख रूपए देने का वादा किया है. इसके अलावा 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेस भी देने की गारंटी है. 

  15. इसके अलावा कानून व्यवस्था को सही करने के लिए सभी RWAs में सरकार की ओर से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स दिए जाएंगे.