Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: देशभर में लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. इसी बीच चुनावी राज्य अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सीएम खांडू समेत भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान जीत लिया है. यानी वे निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके डिप्टी चाउना मीन उन 10 भाजपा उम्मीदवारों में से हैं, जो राज्य विधानसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नामांकन वापसी का समय खत्म होने के बाद खांडू और नौ अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है.
उन्होंने कहा कि खांडू तवांग जिले के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले इकलौते शख्स थे, जबकि उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने चौखम सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है. क्योंकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बयामसो क्रि ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया.
उन्होंने कहा कि छह विधानसभा क्षेत्रों में सिंगल कैंडिडेट नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि चार अन्य विधासनभा क्षेत्रों में विपक्षी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया था. 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब चुनाव 19 अप्रैल को होंगे.