Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस भव्य कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के तमाम दिग्गज शामिल होने वाले हैं. वहीं भगवान राम की भव्य प्रतिमा बनाने वाले कर्नाटक के मूर्तिकार अरूण योगीराज की हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है.
शंकराचार्य और सुभाष चंद्र बोस की भी बना चुके हैं मूर्ति
अरूण योगीराज की कला का हर कोई मुरीद हो गया है. रामलला की मूर्ति से पहले भी अरूण ने कई मूर्तियां बनाई हैं. अरूण ने केदारनाथ में स्थापित की गई आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति बनाई थी. इसके साथ ही हाल में इंडिया गेट पर स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी अरूण योगी राज ने ही बनाया था. जिसको लेकर लोगों ने अरूण की खूब तारिफ की थी.
मिठाइयों से बना राम मंदिर मिला उपहार
राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दर दी गई है. इस खुशी में मैसूर के दुकान श्री महालक्ष्मी स्वीट्स ने अरूण योगी राज को मिठास भरा उपहार सौंपा है. स्वीट्स स्टोर की ओर से अरूण और उनके परिवार को विभिन्न प्रकार की मिठाइयों से बनी राम मंदिर भेंट की है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. राम मंदिर में स्थापित हुए रामलला की प्रतिमा के बारे में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता बीएस येदिपुरप्पा ने 2 जनवरी को अरूण के साथ प्रतिमा को पोस्ट करके जानकारी दी थी.