Arun Goyal Resigned: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है. बता दें कि अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था लेकिन उन्होंने करीब तीन साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
भारत सरकार की ओर से जारी गजट अधिसूचना में कहा गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में, राष्ट्रपति को 09 मार्च, 2024 से प्रभावी श्री अरुण गोयल, चुनाव आयुक्त द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए खुशी हो रही है.
अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में अब दो पद खाली हो गई है. बता दें कि अरुण गोयल ने साल 2022 में चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था. गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. चुनाव आयुक्त के रूप में काम करने से पहले अरुण गोयल भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.
चुनाव आयुक्त के पद से अरुण गोयल इस्तीफे के बाद चुनाव व्यवस्था के देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के कंधों पर आ गई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ अरुण गोयल भी अलग-अलग राज्यों के दौरे पर रहे थे. अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.