menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद अलर्ट सेना, बारामूला में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर

Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना ने उरी के निकट एक अभियान के दौरान बारामुल्ला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. यह घटना पहलगाम में हुए एक घातक हमले के एक दिन बाद हुई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. बुधवार को उरी के पास चल रहे अभियान में सतर्क जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. यह ऑपरेशन उस घातक पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद हुआ जिसमें 28 पर्यटक मारे गए थे.

23 अप्रैल को उरी नाला में हुई थी घुसपैठ की कोशिश

चिनार कोर के मुताबिक, 23 अप्रैल को उरी नाला क्षेत्र में सरजीवन इलाके से 2-3 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की. सेना के जवानों ने जैसे ही संदिग्ध गतिविधि देखी, तुरंत उन्हें ललकारा और जवाब में भारी गोलीबारी हुई. ऑपरेशन में दो आतंकी मार गिराए गए, जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

हथियारों का जखीरा बरामद, ऑपरेशन जारी

घटना को लेकर सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया है. सेना और पुलिस संयुक्त रूप से पूरे इलाके में छानबीन कर रही है.

पहलगाम हमला बना गंभीर चेतावनी

बताते चले कि यह घुसपैठ की कोशिश ठीक उस वक्त हुई है जब देश पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले से उबरा भी नहीं था. आईएसआई समर्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले को अनुच्छेद 370 हटने के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.

सम्बंधित खबर