menu-icon
India Daily

वेलिंगटन और सिकंदराबाद का दौरे पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेना के अधिकारियों किस चीज पर फोकस करने को कहा?

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 से 27 मार्च 2025 तक वेलिंगटन और सिकंदराबाद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 25 मार्च को जनरल उपेंद्र द्विवेदी डीएसएससी वेलिंगटन पहुंचे. उन्होंने 26 मार्च को डीएसएससी, वेलिंगटन में 80वें स्टाफ कोर्स के अधिकारियों और संकाय को संबोधित किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Army Chief General Upendra Dwivedi
Courtesy: Social Media

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 से 27 मार्च 2025 तक वेलिंगटन और सिकंदराबाद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और मद्रास रेजिमेंटल सेंटर के साथ-साथ सिकंदराबाद में मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट भी जाएंगे. 

25 मार्च को जनरल उपेंद्र द्विवेदी डीएसएससी वेलिंगटन पहुंचे. उन्होंने 26 मार्च को डीएसएससी, वेलिंगटन में 80वें स्टाफ कोर्स के अधिकारियों और संकाय को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भारतीय सेना के भविष्य को आकार देने वाले उभरते सुरक्षा लैंडस्कैप, रणनीतिक दूरदर्शिता और तकनीकी प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण और प्रशासनिक सुविधाओं की भी समीक्षा की, जिसमें परिचालन तत्परता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण में प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर जोर दिया गया.

काउंटर-ड्रोन सिस्टम- रोबोटिक्स के बारे में की बात

बाद में जनरल द्विवेदी ने एमसीईएमई का दौरा किया जहां उन्हें उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास पहलों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने काउंटर-ड्रोन सिस्टम, रोबोटिक्स, क्वांटम तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने में संस्थान के प्रयासों की सराहना की. आत्मनिर्भरता में MCEME के ​​योगदान को मान्यता देते हुए, उन्होंने विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का समर्थन करने में इसकी भूमिका की पुष्टि की.

27 मार्च को सिकंदराबाद का दौरा

सिकंदराबाद छावनी में एक प्रतिष्ठित समारोह में सीओएएस ने चार प्रतिष्ठित दिग्गजों- लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव सिसौदिया (सेवानिवृत्त), मेजर जी शिव किरण (सेवानिवृत्त), कैप्टन बंदी वेणु और एनके लिंगला जगन रेड्डी (सेवानिवृत्त) को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया. उन्होंने दिग्गजों के कल्याण, पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके निस्वार्थ प्रयास प्रेरणा देते रहते हैं. 27 मार्च को जनरल द्विवेदी सीडीएम, सिकंदराबाद का दौरा करेंगे जहां वे छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे और नई दिल्ली लौटने से पहले रोलिंग ट्रॉफी प्रदान करेंगे.