menu-icon
India Daily

'कोई शर्म है...' स्कूटर पर साथ बैठा था कपल, लोगों ने बना दिया तमाशा

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने मुख्य रूप से महिला से पूछा कि वह वहां क्यों बैठी थी. जांच के दौरान हमें और जानकारी मिलेगी. गिरीश ने संवाददाताओं से कहा कि हमें महिला से शिकायत मिली है जिसके आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
india News
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु में एक पार्क के बाहर एक जोड़े को पांच लोगों ने परेशान किया और उन पर हमला किया. कैमरे में कैद हुई यह घटना उस समय हुई जब पार्क के बाहर एक-दूसरे के सामने स्कूटर पर बैठे जोड़े ने यह घटना की. वीडियो में नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने हुए पुरुष और बुर्का पहनी हुई महिला को कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति महिला का वीडियो बना रहा था. उन्होंने पुरुष से पूछा कि वह दूसरे धर्म की महिला के साथ क्यों घूम रहा है और जोड़े के साथ दुर्व्यवहार किया.

फुटेज में पुरुषों के समूह ने महिला को धमकाते हुए पूछा कि क्या उसे बुर्का पहने हुए एक पुरुष के साथ बैठते हुए "कोई शर्म" है. पुलिस उपायुक्त गिरीश ने कहा कि कपल स्कूटर पर बैठे थे, तभी उसे लोगों ने पकड़ लिया. लड़की बुर्का पहने हुए थी. हमें महिला से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है. हम अपनी जांच जारी रख रहे हैं.

हालांकि पुलिस ने कहा कि यह घटना हिंसक नहीं थी, लेकिन एक अन्य वीडियो में आरोपी व्यक्ति को घेरते हुए तथा उसे लकड़ी के लट्ठे जैसी किसी चीज से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.  महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया - जिनमें एक किशोर भी शामिल है.

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने मुख्य रूप से महिला से पूछा कि वह वहां क्यों बैठी थी. जांच के दौरान हमें और जानकारी मिलेगी. डीसीपी ने कहा कि हमें महिला से शिकायत मिली है जिसके आधार पर हमने एफआईआर दर्ज कर लिया है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि वे राज्य में किसी भी तरह की नैतिक पुलिसिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, यह बिहार या उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश नहीं है. कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है.