नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्य में शराबबंदी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि "पांच साल से मैं राज्य सरकार का आबकारी मंत्री हूं. जहां भी जाता हूं, मुझे शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन मिलते हैं लेकिन शराब दुकान बंद करने का एक भी आवेदन नहीं मिला है. प्रदेश में शराबबंदी कभी नहीं होगी"
मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में 2 महीने के लिए शराब की दुकानों को बंद कर दिया था. जिसकी वजह से दूसरी शराब पीने से रायपुर और बिलासपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई थी. बिहार में शराबबंदी हैं. जहां 400 आदिवासी गरीब लोग जेल में बंद हैं. हमको ऐसा राजनीति नहीं चाहिए, जिसमें गरीब जेल जाए."
अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले कवासी लखमा ने शराबबंदी को लेकर बीते दिनों बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक वे जीवित हैं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी. थोड़ी थोड़ी शराब पीने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता अगर ज्यादा शराब पी ली तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh में हो रहे हैं BJP विधायकों के फोन टैप? जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर लगाया बड़ा आरोप