'एक ही एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं चीन, कांग्रेस और ...': न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर बोले अनुराग ठाकुर
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में कहा गया है कि News Click न्यूज पोर्टल चीन के राजनीतिक एजेंडे के तहत काम कर रहा है
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए जिसमें कहा गया है कि चीन न्यूज पोर्टल 'News Click' को फंडिंग करता है, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चीन, कांग्रेस और न्यूज क्लिक एक ही एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं.
उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान देते हुए राहुल गांधी और उनकी पार्टी के चीन से संबंधों पर सफाई देने की मांग की.
बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में कहा गया है कि News Click, जो ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है, उसे एक चीन आधारित अमेरिकी टेक मुगल नेविल रॉय सिंघम द्वारा फंडिंग की गई, जो कि कथित तौर पर चीन की सरकार से जुड़ा हुआ है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में कहा गया है कि नई दिल्ली में कॉर्पोरेट फाइलिंग से पता चला है सिंघम नेटर्वक की तरफ से News Click को फंडिग की गई और यह चीनी एजेंडे का प्रचार-प्रसार करने का काम कर रहा है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि News Click भारत विरोधी एजेंडे के तहत काम कर रहा है और इसके साथ चीन और कुछ एक्टिविस्ट और पत्रकार भी जुड़े हुए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हम भारत के टुकड़े-टुकड़े नहीं होने देंगे, चाहे कांग्रेस उनके साथ खड़ी हो जाए.' उन्होंने कहा कि यह लड़ाई झूठी खबरों के खिलाफ है और यह जारी रहेगी.
2021 में News Click के ऑफिस पर पड़ा था छापा
बता दें कि जुलाई 2021 में ईडी ने न्यूजक्लिक के ऑफिस और इसके संपादकों के घरों पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में छापेमारी की थी.
छापेमारी के बाद एक बयान जारी करते हुए न्यूजक्लिक ने कहा था कि अगर ईडी और सरकार सच्ची है और कानून का पालन करती हैं, कोई भी गलत काम नहीं पाया जाएगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण काम बंद हो जाएगा.
पिछले साल सितंबर में भी न्यूजक्लिक के परिसर में इनकम टैक्स को लेकर सर्वे हुआ था.
संसद में उठा न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का मुद्दा
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर सोमवार को संसद में भी हंगामा देखने को मिला. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि न्यूजक्लिक को चीन से फंडिंग मिल रही है, उन्होंने कहा कि न्यूज क्लिक भारत विरोधी है. उन्होंने पोर्टल पर चाइनीज फंडिंग से सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया.
'राहुल की मोहब्बत की दुकान में चीन का सामान'
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यूजक्लिक से कांग्रेस का प्रेम साफ तौर पर देखा गया है. राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीन का सामान है.
उन्होंने कहा कि 2021 में जब न्यूजक्लिक पर छापा मारा गया ता तो कांग्रेस समेत पूरा वाम-उदारवादी पारिस्थितिकी तंत्र उसके बचाव में उतर आया था.
'कांग्रेस के लिए राष्ट्रहित मायने नहीं रखते'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए न्यूजक्लिक का बचाव स्वाभाविक है क्योंकि उनके लिए राष्ट्रीय हित कभी मायने नहीं रखते. उन्होंने कहा कि क्या यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने भारत में चीनी हितों को बढ़ावा देने के लिए 2008 में सीपीसी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे और कथित तौर पर चीनी दूतावास से राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के लिए दान स्वीकार किया था.
उन्होंने कहा कि यूपीए चाहे हजार बार अपना नाम बदल ले, लेकिन लोग जानते हैं कि घमंडिया गठबंधन के हाथों में देश सुरक्षित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: चीन सीमा विवाद पर वार्ता जारी, प्रमुख तनाव क्षेत्रों को लेकर हुआ है समाधान: जयशंकर