नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया ब्लॉक में दरार को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने गठबंधन के भीतर न्याय करने में विफल रहे हैं. यही वजह है कि यह दरार एक के बाद एक राज्य में हो रही है. अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी बिहार के राजनीतिक संकट के बीच आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं.
'अपने गठबंधन के भीतर न्याय करने में विफल'
VIDEO | "They (opposition leaders) were not even to do 'nyay' within their (INDIA) alliance, and that's why it is happening in every state," says Union Minister @ianuragthakur on Bihar turmoil and West Bengal CM Mamata Banerjee's decision to go solo in 2024 Lok Sabha polls.… pic.twitter.com/Eey4Rk6dPC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2024
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नई सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे. 28 या 29 जनवरी को CM नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके साथ इस बार बीजेपी कोटे से डिप्टी CM के चेहरे पर बदलाव हो सकता है. बीजेपी और JDU के कोटे में 3 से 4 विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला तय किया गया है. बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बहुमत का आंकड़ा उनके पास है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपना पत्ता खोलेंगे. बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. आज राजद विधायक दल की बैठक में फैसला लेंगे.बिहार में सियासी हलचल पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है.