नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से देश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा "विपक्षी दल जाति के मुद्दों को उठा रहे हैं क्योंकि वे अपने शासन में विफल रहे है". विपक्ष ने अपना नाम यूपीए से बदलकर 'इंडी अलायंस' कर लिया है क्योंकि उन्हें अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाना था.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि "विपक्ष के पास अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने की कोई जगह नहीं है इसलिए उन्होंने यूपीए का नाम बदलकर इंडी अलायंस कर दिया. राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, वह देश के सामने है. उन्होंने मोदी उपनाम मामले के कारण अपनी लोकसभा सदस्यता खो दी थी. जब वे शासन में विफल हो गए हैं, तो वे जाति के बारे में बात कर रहे हैं. मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है"
अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है? जिसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था. इस मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने सजा सुनाई थी. हालांकि राहुल ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. जिसकी वजह से उनको अपनी लोकसभा की संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी और उसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह के परिवार से CM मान ने की मुलाकात, बोले- 'हम उनके साथ.... ED को जाना चाहिए उस मित्र....'