Jammu Kashmir Assembly Elections 2024

G-20 सम्मेलन से पहले मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी

दिल्ली पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ताओं ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर देश विरोधी नारे लिखे.

Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के कार्यकर्ता और खालिस्तानी समर्थकों ने दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं. इतना ही नहीं आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी को धमकी भी दी है. वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि SFJ के खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में खालिस्तान के समर्थन मे कई नारे लिखें.

दिल्ली पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि  प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कार्यकर्ताओं ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों को देश विरोधी नारे लिखे.


 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro Station) की रॉ फुटेज जारी की गई है, जिसमें खालिस्तानी समर्थित नारे लिखे गए हैं. पांच मेट्रो स्टेशनों पर 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान, खालिस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे लिखे गए हैं. अलग-अलग स्टेशनों पर कई तरह के नारे लिखे गए हैं. जैसे कहीं लिखा है पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है. पीएम मोदी सिखों का नरसंहार करवा रहे हैं.

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेट्रो के शिवाजी पार्क, मादीपुर; पश्चिम विहार; उद्योग नगर; महाराजा सूरजमल स्टेडियम, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के नारे लिखे गए हैं.

इस खबर की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर मेट्रो स्टेशनों पर लिखे इस तरह के नारों को मिटा रही है. इस मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

मालुम हो कि अगले महीने में देश की राजधानी दिल्ली में  8 से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. उससे पहले इस तरह की हरकत कर खालिस्तानी समर्थक भारत की छवि को धूमिल करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें-  मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने महिलाओं का किया जिक्र, बोले- चंद्रयान-3 की सफलता नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण