नई दिल्ली: राहुल गांधी के साथ खाना खाने वाले सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने साझा किया है इस वीडियो में रामेश्वर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी की योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मिला है.
अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि रामेश्वर जी को मोदी सरकार की तरफ से उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री गैस सिलेंडर मिला. केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली और पानी का दावा खोखला निकला. लेकिन इस सब के बीच, सिर्फ़ राहुल गांधी ने उनकी गरीबी का अपने राजनीतिक लाभ के लिए शोषण किया. ऐसे ही नहीं गांधी परिवार की चार पुश्तें सत्ता में रहीं!
ये भी पढ़ें: दो दिन तक चली बैठक में चीन को भारत की दो टूक, चीन को LAC से दूर रहने की नसीहत
आखिर कौन हैं रामेश्वर
दरअसल रामेश्वर एक सब्जी विक्रेता है जो सब्जियों की आसमान छूती कीमतों को लेकर अपनी परेशानी बताते हुए कैमरे के सामने रोने लगे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने साझा किया था. इतना ही नहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी का दौरा किया और फिर सोमवार को राहुल गांधी ने आवास पर रामेश्वर के साथ भोजन की.
इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों का सहज स्वभाव देखा जा सकता है. जो विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते हैं, वे वास्तव में भारत भाग्य विधाता हैं.
राहुल गांधी के इसी ट्वीट के बाद रामेश्वर का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मुफ्त सिलेंडर मिला और उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ते हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि एक किरायेदार के रूप में उन्हें बिजली और पानी के बिल का भुगतान करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: चांद की सतह से बस एक कदम की दूरी पर चंद्रयान-3, अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण