menu-icon
India Daily

कोलकाता के अस्पताल में फिर घटी शर्मनाक घटना, बेटे के ठीक होने का इंतजार कर रही मां से हुई छेड़छाड़

Mother Molested at Kolkata hospital: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में बीमार बेटे के पास सो रही महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक स्वास्थ्यकर्मी को गिरफ्तार किया है. महिला अपने बीमार बेटे के साथ सो रही थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sexual Assault
Courtesy: Freepik

Mother Molested at Kolkata hospital: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक 26 वर्षीय महिला का कथित रूप से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया जब वह सो रही थी. महिला का बच्चा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था.

सोते हुए उतारे कपड़े और बनाया वीडियो

महिला की शिकायत के अनुसार, घटना तब हुई जब वह कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (ICH) के बच्चों के वार्ड में सो रही थी, जहां उसका बीमार बच्चा भर्ती था. आरोपी, तनय पाल (26), जो अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करते थे, बच्चों के वार्ड में घुस गए, महिला को गलत तरीके से छुआ और उनके कपड़े उतार दिए. 

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने घटना को अपने मोबाइल फोन में भी रिकॉर्ड किया.

आरजी कर अस्पताल की घटना के बावजूद नहीं थमी हरकत

यह घटना कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के कुछ सप्ताह बाद हुई है. इस अपराध के संबंध में नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. घटना के बारे में शिकायत मिलने पर, कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. बाद में, उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

इससे पहले नर्स से छेड़छाड़ का मामला भी आया था सामने

इस महीने की शुरुआत में, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक ऑन-ड्यूटी नर्स का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के लिए भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. घटना तब हुई जब नर्स मरीज को उच्च बुखार के कारण स्ट्रेचर पर लाया गया था और उसे नमक पानी का इंजेक्शन दे रही थी.

नर्स की शिकायत के अनुसार, जब वह उसकी देखभाल कर रही थी तो मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ. नर्स ने आगे आरोप लगाया कि मरीज ने न केवल उसे गलत तरीके से छुआ, बल्कि उसके साथ अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. घटना के बाद, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.