पंजाब के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह का एक और कांड, महिलाओं और खुद के स्टाफ पर किया हमला, CCTV में देखें गंदी हरकत
बजिंदर सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को सख्ती से नकारते हुए उन्हें 'झूठा' और 'निराधार' करार दिया, जालंधर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी.

Bajinder Singh: पंजाब के स्वयंभू ईसाई पादरी बजिंदर सिंह की एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई है, जिसमें वह महिलाओं और कर्मचारियों पर शारीरिक हमला करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो फरवरी 2025 में रिकॉर्ड किया गया था और अब सामने आने के बाद जनता में भारी आक्रोश फैल गया है.
बता दें कि फुटेज में देखा जा सकता है कि सिंह पहले एक कर्मचारी पर मोबाइल फेंकते हैं, फिर एक पर्स से हमला करते हैं और थप्पड़ मारते हैं. यही नहीं, वीडियो में एक महिला आगंतुक को भी थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जो अपने बच्चे को लेकर आई थी. इस घटना के बाद महिला और पादरी के बीच तीखी बहस भी हुई.
पहले से दर्ज है यौन उत्पीड़न का मामला
गौरतलब है कि इससे पहले, कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की शिकायत पर बजिंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. आरोपों के बावजूद अब तक सिंह के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है.
सिंह ने सभी आरोपों को बताया झूठा
बताते चले कि रविवार, 2 मार्च को जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजिंदर सिंह ने आरोपों को 'झूठा' और 'निराधार' बताया. उन्होंने कहा, ''हमारा काम लोगों के लिए प्रार्थना करना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाना.''
जनता और पुलिस पर उठे सवाल
वहीं वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस अब तक सांत क्यों है. एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को टैग करते हुए लिखा, ''क्या हम किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं?''