menu-icon
India Daily

तेलंगाना में दहेज की बलि चढ़ी एक और जिंदगी, 25 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

तेलंगाना में एक 25 वर्षीय महिला ने अपने पति के दहेज उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली. उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Telangana Dowry Harassment
Courtesy: Social Media

Telangana Dowry Harassment: तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय महिला ने अपने पति द्वारा दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार रात रायदुर्गम इलाके के प्रशांति हिल्स में घटी.

आपको बता दें कि मृतका की पहचान देविका के रूप में हुई है, जो एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी. छह महीने पहले उसने गोवा में शरत चंद्र से शादी की थी. परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही शरत चंद्र लगातार उसे अतिरिक्त दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर रविवार रात देविका ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मां ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

वहीं देविका की मां रामलक्ष्मी ने दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रायदुर्गम पुलिस ने शरत चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है और अब मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है.

राज्य में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाएं

बताते चले कि देविका की आत्महत्या की घटना से एक दिन पहले ही मेडक जिले में एक और दुखद घटना घटी, जहां परीक्षा के तनाव के कारण एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शिवरात्रि की छुट्टियों में घर लौटी इस छात्रा को पढ़ाई में रुचि न होने के कारण माता-पिता उसे किसी अन्य संस्थान में दाखिला दिलाने ले गए थे, लेकिन परीक्षा का डर उस पर इतना हावी था कि उसने यह कठोर कदम उठा लिया.

दहेज उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा कानून जरूरी

बहरहाल, तेलंगाना में लगातार सामने आ रहे आत्महत्या के मामले समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं. दहेज प्रथा और मानसिक उत्पीड़न जैसी कुरीतियों के खिलाफ सख्त कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने की जरूरत है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.