menu-icon
India Daily

कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देने के मामले में एक और केस दर्ज, अब तक टोटल 3 FIR

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है. एकनाथ शिंदे के ऊपर विवादित बयान देने के मामले में उनके खिलाफ अब तक 3 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Another case filed against Kunal Kamra for making controversial statement on Eknath Shinde
Courtesy: Social Media

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मंढमद पुलिस स्टेशन में विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. यह मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में किए गए उनके विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ है.

शिवसेना के नेता मयूर बोरसे ने कुणाल कामरा के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 353 के तहत मामला दर्ज कराया है. मंढमद पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की है और फिर इसे खर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. अब तक इस मामले में कुल 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा की एक सप्ताह के समय देने की अपील को अस्वीकार कर दिया. कामरा के वकील ने इस अपील और जवाब को व्यक्तिगत रूप से खर पुलिस स्टेशन में जमा किया था, लेकिन पुलिस ने उनकी मांग को ठुकरा दिया. अब खर पुलिस कुणाल कामरा को दूसरी बार समन जारी करेगी.

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे के खिलाफ एक 'गद्दार' (देशद्रोही) वाली टिप्पणी की थी, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था. इस बयान पर कई राजनीतिक नेताओं ने कामरा की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, कामरा ने इस घटना के बाद एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाते हुए मुंबई के 'The Habitat' कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ का मजाक उड़ाया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में कहा कि अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग होता है तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी और किसी को भी कानून के खिलाफ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.