Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

'मैंने उससे कहा था कि...', केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान

बता दें कि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे और जनता के मत के आधार पर ही दोबारा सत्ता संभालेंगे.

@ians_india
India Daily Live

Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इसी बीच समाज सुधारक अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को राजनीति में ना जाने की सलाह दी थी.  2010 की शुरुआत में केजरीवाल के साथ  लोकपाल आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को राजनीति में आने के बजाय समाज सेवा करने की सलाह दी थी.

अब देखते हैं कि उसकी किस्मत में क्या लिखा है

हजारे ने कहा, 'मैंने उससे पहले ही कहा था कि राजनीति में ना जाओ और समाज सेवा करो. तुम एक बड़े आदमी बन जाओगे. हमने एक साथ कई साल बिताए. मैंने उसे राजनीति में जाने के बजाय समाज सेवा में खुशी ढूंढने के लिए लगातार प्रेरित किया. दुर्भाग्यवश मेरी बातों का उस पर कोई असर नहीं हुआ, अब देखते हैं कि उसकी किस्मत में क्या लिखा है. मैं नहीं जानता कि उसके दिल में क्या है.'

केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान

बता दें कि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे और जनता के मत के आधार पर ही दोबारा सत्ता संभालेंगे. दिल्ली में शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए थे.

नवंबर में होने चाहिए चुनाव

केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल निर्दोष है या दोषी? अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट देना.' केजरीवाल ने यह भी मांग की कि फरवरी 2025 की बजाय दिल्ली में नवंबर 2024 में चुनाव होने चाहिए.