menu-icon
India Daily

शहजादी की वो प्रेम कहानी, जिसमें बीच सड़क पर बहा अंकित का खून, 15 जनवरी को सजा सुनाएगा कोर्ट

फरवरी 2018 में दिल्ली के रघुबीर नगर में अकबर अली, शहनाज बेगन, शहनाज के भाई मोहम्मद सलीम और शहनाज के नाबालिग बेटे ने मिलकर बीच रास्ते में अंकित सक्सेना (23) की गला काट कर हत्या कर दी थी.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Ankit Saxena Murder Case, Tis Hazari Court, Delhi Crime, Delhi Murders, Crime in Delhi, Delhi Police

हाइलाइट्स

  • दूसरे धर्म का होने पर नाखुश था शहजादी का परिवार, रची था साजिश
  • परिवार के मंसूबों को जान गई थी शहजादी, अंकित को बताने वाली थी

Delhi Crime News: साल 2018 का फरवरी महीना... दिल्ली में गुलाबी ठंड का मौसम था. शहजादी और अंकित सक्सेना का प्यार भी परवान पर था, लेकिन शहजादी के परिवार को ये प्यार रास नहीं आया. पेशे से कसाई लड़की के पिता, मां, मामा और लड़की ने नाबालिग भाई ने इस प्रेम कहानी को खत्म करने की साजिश रची. वो लोग दोनों के रिश्ते से इतना खफा था कि उन्होंने अंकित की सरेराह गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी. उधर वारदात के बाद लड़की ने अपनी भी जान को खतरा बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे नारी निकेतन में रखा. अब इसी मामले में 15 जनवरी को दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट आरोपियों को सजा सुनाने वाला है. 

दूसरे धर्म का होने पर नाखुश था शहजादी का परिवार

जानकारी के मुताबिक फरवरी 2018 में दिल्ली के रघुबीर नगर में अकबर अली, शहनाज बेगन, शहनाज के भाई मोहम्मद सलीम और शहनाज के नाबालिग बेटे ने मिलकर बीच रास्ते में अंकित सक्सेना (23) की गला काट कर हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि अंकित का अकबर अली के बेटी शहजादी से प्रेम प्रसंग था. लड़का दूसरे धर्म का होने के कारण लड़की का परिवार रिश्ते से खुश नहीं था. पुलिस ने इस मामले में अकबर, उसकी पत्नी और साले को गिरफ्तार किया था. वहीं लड़की के नाबालिग भाई का मामला भी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चल रहा है. 

परिवार के मंसूबों को जान गई थी शहजादी, अंकित को बताने वाली थी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकित सक्सेना पेशे से फोटोग्राफर का काम करता था. उसका शहजादी के साथ प्रेम प्रसंग था. लड़की ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि वो और अंकित शादी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले उसके परिवार को उनके रिशते के बारे में जानकारी हो गई. इसके बाद शहजादी के मामा मोहम्मद सलीम ने अंकित की हत्या की साजिश रची. शहजादी का पिता अकबर अली कसाई का काम करता है. शहजादी को जैसे ही परिवार वालों के मंसूबे के बारे में पता चला तो वह अंकित को सचेत करने के लिए घर से निकली थी. उधर, लड़की का पिता, मां, मामा और नाबालिग भाई ने अंकित को रास्ते में पकड़ लिया.

अंकित की हत्या के बाद दिल्ली में फैल गई थी सनसनी

बताया गया है कि आरोपियों के हाथों में हथियार को देखकर अंकित डर गया था. उसने शहजादी के साफ अफेयर की बात को नकार दिया था, लेकिन आरोपियों के सिर पर खून सवार था. उन्होंने अंकित की एक नहीं सुनी और बीच रास्ते में उसकी गला काट कर हत्या कर दी. जैसे ही ये मामला सामने आया वैसे ही दिल्ली में सनसनी फैल गई. शहजादी ने भी परिवार वालों को गंभीर आरोप लगाते हुए खुद की जान को भी खतरा बताया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे नारी निकेतन में शिफ्ट कर दिया.

कोर्ट ने पिता, मां और मामा को दोषी करार दिया, अब आएगा फैसला

घटना वाले दिन लड़की (अंकित की प्रेमिका) घर से निकल गई थी. इससे बौखलाए उसके पिता अकबर अली, मां शहनाज बेगम और मामा मोहम्मद सलीम ने रघुबीर नगर में बीच सड़क अंकित सक्सेना की सरेराह गला काटकर हत्या कर दी थी.दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में अकबर अली, उसकी पत्नी शहनाज बेगम और मामा मोहम्मद सलीम को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित किया था. अब 15 जनवरी को इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.