menu-icon
India Daily

भारत वापस लौटी अंजू; 6 माह पहले पति-बच्चों को छोड़ गई थी पाकिस्तान, निकाह करके बनी थी फातिमा

अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था, जिसका इस्लाम में धर्म परिवर्तन और नसरुल्लाह से निकाह के बाद नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Anju, Anju Returned India, Anju Returned from pakistan

हाइलाइट्स

  • जुलाई में फेसबुक प्रेमी के लिए पाकिस्तान गई थी अंजू
  • पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाल के बाद अंजू बनी थी फातिमा

Anju Returned India: अपने फेसबुक फ्रेंड के लिए जुलाई 2023 में भारत से पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में बाघा बार्डर के रास्ते भारत वापस लौटी है. अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह किया था. 34 साल की अंजू अब फातिमा के नाम से जानी जाती है. बह तभी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही थी. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी थी कि अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया है.

पहले नहीं थी निकाह की योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू और नसरुल्ला ने दावा किया कि उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है और 20 अगस्त को उनका वीजा खत्म होने पर वे भारत लौट आएंगे. हालांकि इस तरह के दावे करने के एक दिन बाद ही जोड़े ने शादी (निकाह) कर ली थी. 

अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था, जिसका इस्लाम में धर्म परिवर्तन और नसरुल्लाह से निकाह के बाद नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सितंबर में अंजू के पति नसरुल्लाह ने कहा था कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों को बहुत याद कर रही है. 

पहले से शादीशुदा है अंजू 

राजस्थान के भिवाड़ी जिले की विवाहित महिला अंजू एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के लिए पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तक चली गई, जिससे उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और फिर उसे प्यार हो गया. पाकिस्तान जाने से पहले अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया था कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है. हालांकि बाद में उसके पति को मीडिया के जरिए पता चला कि वह बॉर्डर पार करके पाकिस्तान चली गई है. 

पति से जयपुर बोलकर लाहौर पहुंच गई थी

मीडिया से बातचीत में अरविंद ने कहा था कि जिस दिन वह लाहौर के लिए रवाना हुई थी तब व्हाट्सएप से संपर्क में थीं. फिर अंजू ने शाम करीब 4 बजे अरविंद को फोन किया और कहा कि वह लाहौर में है. दो से तीन दिनों में वापस आ जाएगी. जब अरविंद से अंजू के पाकिस्तान में कथित प्रेमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अंजू के रिश्ते के बारे में पता है. उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी एक दिन उनके पास वापस आएंगी. दोनों के दो बच्चे भी हैं.