menu-icon
India Daily

काला लिबास, बातचीत में हड़बड़ाहट... 6 महीने बाद पाकिस्तान से लौटने के बाद क्या है अंजू उर्फ फातिमा का प्लान?

छह महीने पहले पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को भारत लौट आई. अंजू बाघा बॉर्डर के जरिए भारत पहुंची. 34 साल की अंजू अब फातिमा के नाम से पहचानी जाती है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
anju alias Fatima nasrullah plan after returns from pakistan

हाइलाइट्स

  • 6 महीने बाद पाकिस्तान से लौटी है अंजू
  • फेसबुक फ्रेंड से शादी करने गई थी पाकिस्तान

Anju alias Fatima plan after returns from pakistan: पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान गई अंजू करीब छह महीने बाद भारत लौट आई. पाकिस्तान पुलिस इंटेलिजेंस ने अंजू से पूछताछ की जिसमें उसने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताया. बता दें कि पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था. अंजू अब फातिमा के नाम से जानी जाती है. नसरुल्लाह से निकाह के बाद वो खैबर पख्तूनख्वा इलाके में रह रही थी.

बुधवार को बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान से भारत पहुंची अंजू से पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस और आईबी ने पूछताछ की है. इसके बाद उसे आगे जाने दिया गया. सूत्रों के अनुसार, अंजू से पाकिस्तानी रक्षा एजेंसियों या कर्मियों के साथ किसी भी संपर्क के बारे में पूछा गया था, जिसे उसने सिरे से खारिज कर दिया. पूछताछ के दौरान, अंजू ने अधिकारियों को भारत में अपनी योजनाओं के बारे में बताया और संकेत दिया कि वो पाकिस्तान वापस जाएगी.

 

अंजू ने कहा कि वो अपने पति अरविंद को तलाक देने आई है. तलाक देने के बाद वो अपने बच्चों को साथ लेकर पाकिस्तान जाएगी. उधर, इस संबंध में जब अंजू के पति अरविंद से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. अरविंद ने ये भी कहा कि उसे अंजू के बारे में कुछ भी जानने में थोड़ी सी भी दिलचस्पी नहीं है.

काला लिबास, बातचीत में हड़बड़ाहट... 

नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची अंजू काले लिबास और काले मास्क में दिखी. न्यूज एजेंसी ANI ने जब अंजू से बातचीत करनी चाही, तो उनके बातचीत के अंदाज में हड़बड़ाहट दिखी. बातचीत के दौरान अंजू ने पाकिस्तान में रहने या भारत लौटने से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. उसने बस ये कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहती.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में अंजू ने कहा कि वो 27 जुलाई को पाकिस्तान गई थी और उसने इस्लाम अपना लिया है और नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. कहा जा रहा है कि जब अधिकारियों ने अंजू से निकाह से संबंधित कागजात मांगे, तो वो इसे उपलब्ध नहीं करा पाई. 

राजस्थान के भिवाड़ी जिले की रहने वाली है अंजू

अंजू, राजस्थान के भिवाड़ी जिले की रहने वाली है. वो पहले से शादीशुदा है. अंजू जुलाई के आखिर में उस वक्त सुर्खियों में आई, जब वो पाकिस्तान चली गई. पाकिस्तान जाने के बाद उसने दावा किया वो अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने आई है. पाकिस्तान जाने से पहले उसने अपने पति से दोस्त की शादी में जाने की बात कही थी. अंजू दो बच्चों (15 साल की बेटी और छह साल का बेटा) की मां है.