menu-icon
India Daily

अगर हरियाणा में BJP जीती तो कौन बने सीएम, अनिल विज ने सुनाई दिल की बात

अनिल विज ने कहा, 'मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने 6 बार चुनाव लड़ा. जनता की डिमांड पर मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद का दावा करूंगा, हालांकि यह आलाकमान के हाथ में हैं कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं. अगर वो मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा.'

auth-image
Edited By: India Daily Live
anil vij
Courtesy: ani

Haryana Assembly Elections: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक अनिल विज ने रविवार को मांग की कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाम में बीजेपी जीतती है तो उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए. बता दें कि छ बार के विधायक विज का बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि चुनाव जीतने पर नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे.

मैं सबसे वरिष्ठ विधायक

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि वह हरियाणा मं बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और उन्होंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा.

मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा

अनिल विज ने कहा, 'मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने 6 बार चुनाव लड़ा. जनता की डिमांड पर मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद का दावा करूंगा, हालांकि यह आलाकमान के हाथ में हैं कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं. अगर वो मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा.'

अंबाला कैंट से भरा पर्चा
विज अंबाला कैंट सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने इसी हफ्ते नौवीं बार नामांकन दाखिल किया है. इस साल मई में विज ने कहा था कि उन्हें उनकी ही पार्टी में हाशिए पर धकेल दिया गया है और उनके साथ अजनिबियों सा व्यवहार किया जा रहा है.

सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद से नाराज चल रहे हैं विज

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में विज गृह, स्वास्थ्य, आयूष, स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसंधान विभाग को संभालते थे. नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद से विज अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है और नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.