आंध्र प्रदेश के अनकपल्ली जिले में रविवार (13 अप्रैल) को एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां पर एक आतिशबाजी निर्माण कारखाने में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ मजदूरों की मौत हो गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,''विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के इलाके में भी इसका असर महसूस किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब मजदूर पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहे थे. वहीं, विस्फोट के कारण कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहे हैं, और राहत एवं बचाव दल द्वारा मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
Andhra Pradesh | CM N Chandrababu Naidu expressed shock over the death of 6 workers in an explosion at a firecracker manufacturing unit in Kotavuratla, Anakapalli district. Chief Minister spoke on the phone with the District Collector, Superintendent of Police, and state Home… https://t.co/u2E1ktaJe6
— ANI (@ANI) April 13, 2025
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में गुजरात के बनासकांठा जिले में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां अधिकारियों के अनुसार एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि,यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में घटित हुई है.
इस घटना को लेकर डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए हैं.