आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में महिलाओं के वॉशरूम में सीक्रेट कैमरा मिलने का एक नया मामला सामने आया है. एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में सीक्रेट कैमरा लगाने की खबरों के बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. आशंका जताई जा रही है कि कैमरा लगाने वाले शख्स ने लड़कियों के सैकड़ों वीडियो भी बनाए हैं. कहा जा रहा है कि आरोपी इसी कॉलेज का छात्र हुआ करता था. इसी को लेकर सैकड़ों छात्र गुरुवार रात को हॉस्टल में इकट्ठा हुआ और प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई कैमरा नहीं पाया गया है और इस मामले में जांच जारी है.
यह मामला कृष्णा जिले के SR गुडलवल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज का है. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि लड़कियां न्याय मांगते हुए कैंपस में विरोध प्रदर्शन पर उतर आईं. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कैंपस में महिला सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने की भी मां उठाई.
A hidden camera has been reportedly found inside the washroom of a girls' hostel in Andhra Pradesh's Krishna district.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 30, 2024
The hostel was for the students of SR Gudlavalleru Engineering College, where massive protests have now erupted.
The police have identified the accused as… pic.twitter.com/Pebp1ZEl6d
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान विजय नाम के एक पूर्व छात्र के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, उसके लैपटॉप से ऐसे 300 वीडियो भी मिले हैं जो इन सीक्रेट कैमरा के जरिए रिकॉर्ड किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि विजय ने इसमें से कई वीडियो लोगों को बेचे भी हैं. इस मामले में सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने कहा है, 'अभी तक कैंपस में कोई कैमरा नहीं पाया गया है लेकिन जांच जारी है. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.'
कहा जा रहा है कि इसमें से कुछ वीडियो बॉयज हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के पास भी हैं क्योंकि इन्हें शेयर किया गया है. पुलिस ने फाइनल इयर के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, गुरुवार शाम को कुछ लड़कियों को एक वॉशरूम में सीक्रेट कैमरा मिला जिसके बाद लड़कियां हैरान रह गईं. अब पुलिस उन लड़कों से भी पूछताछ कर रही है जिन्होंने कथित तौर पर इस तरह के फोटो और वीडियो खरीदे थे.