आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रूद्र राजू ने दिया इस्तीफा, भाई जगन के खिलाफ वाईएस शर्मिला को खड़ा करने की तैयारी!
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रुद्र राजू के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस इकाई में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो चली है. अटकलें है कि वाईएस शर्मिला को कांग्रेस आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के साथ इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश में चुनावी फील्डिंग सजाना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रुद्र राजू के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस इकाई में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो चली है. अटकलें है कि वाईएस शर्मिला को कांग्रेस आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की कोशिश वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ बहन वाईएस शर्मिला को खड़ा करने की है.
क्या भाई जगन रेड्डी के सामने वाईएस शर्मिला को खड़ा करेगी कांग्रेस?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रुद्र राजू को पार्टी आलाकमान की तरफ से संकेत मिल गया था कि पार्टी आने वाले दिनों में वाईएस शर्मिला को आंध्र प्रदेश में पार्टी इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करने की इच्छुक हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें उनके भाई वाईएसआरसीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ खड़ा करना चाहती है.
वाईएस शर्मिला बीते दिनों कांग्रेस में हुई थी शामिल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने बीते दिनों कांग्रेस में शामिल हो गई थी. बीते कई दिनों से कांग्रेस पार्टी में उनको बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की खबर सियासी सुर्खियां बन रही है. ऐसे में इस बात के कयास तेज हो चले है कि वाईएस शर्मिला को जल्द ही आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.शर्मिला ने पहले ही कह दिया है कि कांग्रेस जहां चाहेगी वहां वह काम करने को तैयार हैं फिर चाहे वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हो या कहीं और. बीते दिनों वाईएस शर्मिला अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का कांग्रेस में विलय कर दिया है और राहुल गांधी और खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया था.