menu-icon
India Daily

चंद्रबाबू नायडू की विश लिस्ट रेडी, PM मोदी और उनके मंत्रियों से कर सकते हैं ये बड़ी मांगें

CM Chandrababu Naidu: एनडीए में शामिल टीडीपी केंद्र की मोदी सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. वह पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान आंध्र प्रदेश से तीन केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी मांगें कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
chandrababu naidu and pm modi
Courtesy: Social Media

CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं. बुधवार और गुरुवार को वह दिल्ली में रहेंगे. केंद्र की एनडीए सरकार में उनकी पार्टी बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. TDP ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से कई बड़ी मांगें कर सकते हैं.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू लंबी विश लिस्ट बहुत लंबी हो सकती है. हाल ही में संपन्न चुनावों में सत्ता में आने के बाद, यह पहली बार है जब वह राज्य से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से केंद्रीय मंत्रियों से मिलने जा रहे हैं. इससे पहले, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आए थे.

आंध्र प्रदेश के लिए अतिरिक्त बजट की कर सकते हैं मांग

आंध्र प्रदेश के सीएम पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. वह पोलावरम बांध परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग कर सकते हैं.

वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी करेंगे. अगर इसके लिए मोदी सरकार मना करती है तो वह आंध्र के लिए अतिरिक्त बजट की मार सकते हैं. इसके अलावा वह टैक्स में छूट देने के भी मांग कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री नायडू केंद्र के सामने इन मुद्दों को प्रमुखता से रख सकते हैं

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार  मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लंबित सिंचाई परियोजनाओं, अमरावती राजधानी परियोजना, राज्य राजमार्गों और सड़कों सहित बुनियादी ढांचे की स्थिति और राज्य की वित्तीय स्थिति पर अफसरों से एक सामान्य रिपोर्ट ली है. वह केंद्र सरकार के सामने इन मुद्दों को प्रमुखता से रख सकते हैं.

मीटिंग में मौजूद रहेंगे ये तीन मंत्री 

मोदी कैबिनेट में आंध्र प्रदेश से 3 मंत्री हैं. सीएम की बैठक में तीनों मंत्री भी मौजूद रहेंगे. 16 सीटें जीतने वाली टीडीपी एनडीए गठबंधन की मजबूत सहयोगी है.

टीडीपी के श्रीकाकुलम सांसद किंजरापु राम मोहन नायडू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. गुंटूर के सांसद पी चंद्रशेखर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और संचार मंत्री हैं. वहीं, नरसापुरम से भाजपा सांसद बी आर श्रीनिवास वर्मा केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री और इस्पात मंत्री हैं.