Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपराधिक जांच विभाग (CID) ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिस समय उन्हें पकड़ा गया वो नंदयाला में ठहरे थे.
पुलिस ने नहीं दी डिटेल्स
गिरफ्तारी के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने पुलिस से डिटेल्स मांगी, लेकिन पुलिस ने ये कहते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया है कि डिटेल्स माननीय अदालत के समक्ष पेश की गई हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी और रिमांड रिपोर्ट नायडू से पूछताछ के बाद दी जाएगी.
चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार
चंद्रबाबू नायडू को 350 करोड़ रुपये के कौशल विकास घोटाले (Skill development scam) में सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. आपराधिक जांच विभाग (CID) ने चंद्रबाबू नायडू के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. मामले में एफआईआर साल 2021 में दर्ज की गई थी. पूर्व सीएम ने सीआईडी अधिकारियों से सवाल किया कि मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में कोई जानकारी दिए बिना उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी जांच प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है, और सभी विवरण 24 घंटे के भीतर रिमांड रिपोर्ट में प्रदान किए जाएंगे.
Andhra Pradesh | Criminal Investigation Department (CID) arrest TDP chief and former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Nandyala: TDP
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(File Pic) pic.twitter.com/m6cWcONAVa
हिरासत में चंद्रबाबू नायडू का बेटा
कौशल विकास घोटाला मामले में एसआईटी और सीआईडी अधिकारियों ने चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश पुलिस ने टीडीपी नेता और पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को भी पूर्वी गोदावरी जिले में हिरासत में लिया है.
#WATCH | Andhra Pradesh Police detains TDP leader and party chief N Chandrababu Naidu's son Nara Lokesh in East Godavari district.
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(Video Source: TDP) pic.twitter.com/C3MwfrjwTl
समर्थकों ने किया विरोध
बता दें कि. ईडी की पूछताछ में घोटाला साबित हुआ है. 241 करोड़ का फंड शेल कंपनियों में भेजा गया था. इस मामले में पहले भी 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि टीम जब चंद्रबाबू को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां, इकट्ठा हुए टीडीपी समर्थकों ने इसका विरोध किया.
Andhra Pradesh | Criminal Investigation Department (CID) serves arrest warrant to TDP chief and former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/Y8PU6EIdtc
— ANI (@ANI) September 9, 2023
गिरफ्तारी की मांग
गौरतलब है कि, आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मेरुगु नागार्जुन ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम ने जनता का पैसा लूटा है. इतना ही नहीं इससे पहले आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: G20 Summit: PM आवास में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, जानें US राष्ट्रपति से क्या हुई बात