menu-icon
India Daily

अगले 5 दिनों तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होगी झमाझम बारिश! क्या रहेगा हाल

Telangana Storm Alert: IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां का मौसम कैसा रहने वाला है, यहां जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Telangana Storm Alert

Telangana Storm Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चल रही तेज हवाएं चीन से होते हुए बांग्लादेश और मध्य प्रदेश की तरफ जा रही हैं. इससे बादल काफी घने बन गए हैं. इनके चलते एमपी में काफी धुंध हो गई है जिससे तुफान की स्थिति बन गई है. अब ये बादल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके चलते शुक्रवार को काफी ज्यादा बारिश हुई. 

IMD के मुताबिक, तेलुगु राज्यों में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है जिसके चलते कई जगहों पर 5 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है जिसमें तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल, तटीय आंध्र, कर्नाटक और लक्षद्वीप शामिल हैं. इसके साथ ही बिजली गरजने की भी स्थिति बन सकती है. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

ऐसे बदल रहा है मौसम: 

मध्य प्रदेश में साइक्लोन के चलते सी लेवल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर बादल हैं. वहीं, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में तेज हवाएं चल रही हैं जिससे बादल छंटते जा रहे हैं. एक और लो प्रेशर सिस्टम तमिलनाडू पर बना हुआ है जो सी लेवल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इसका असर तेलुगु राज्यों पर भी दिखाई दे रहा है.

सैटेलाइट फोरकास्ट्स के अनुसार, 22 मार्च 2025 को तेलुगु राज्यों में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन दोपहर के बाद बारिश की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, रायलसीमा और तटीय क्षेत्रों में बारिश होगी. वहीं, शाम के समय हैदराबाद और उत्तरी तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है. हवा की स्पीड आंध्र प्रदेश में 12 किलोमीटर प्रति घंटा और तेलंगाना में 9 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. आज तेलंगाना में औसत तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और आंध्र प्रदेश में 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.