शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर महायुति गठबंधन पर तंज कसा है. आदित्य ठाकरे ने कहा, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख राज्यपाल कार्यालय से आती है. हम शपथ लेने वाले व्यक्ति को बधाई देते हैं लेकिन देश में अराजकता देखी जा रही है. किसी को सरकार बनाने का दावा करना पड़ता है, बहुमत दिखाना पड़ता है और फिर यह सब तय होता है.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय हो गई है. महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी. यह शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में संपन्न होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
#WATCH | Shiv Sena UBT MLA Aaditya Thackeray says, "The date (of the oath-taking ceremony) comes from the Governor's Office. We congratulate the person who is going to take the oath but anarchy is seen in the country. Someone has to claim to form Govt, show majority and then all… https://t.co/HiPKuiQMda pic.twitter.com/wWhykC8kI8
— ANI (@ANI) November 30, 2024
इससे पहले कल ड्रामा देखने को मिला. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम को अचानक सतारा जिला स्थित अपने गांव पहुंच गए. अटकलें लगी की शिंदे नाराज चल रहे हैं. हालांकि अब स्थिति थोड़ी साफ लग रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी की ओर से उम्मीद के मुताबिक मंत्रालय ना मिलने से नाराज हैं.
23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. इसमें महायुति गठबंधन को जीत मिली थी. इस महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से कुल 132 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि शिव सेना (शिंदे गुट) को 57 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनसीपी (अजित पवार) को 41 सीटें हासिल हुई हैं.