menu-icon
India Daily

अमरोहा में दर्दनाक हादसा, अंगीठी जलाकर सोया परिवार, दम घुटने से 5 लोगों की मौत...2 की हालत गंभीर 

Amroha Five People Died: अमरोहा जिले में दम घुटने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि रात के समय परिवार के लोग घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे थे. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
amroha death

Amroha Five People Died: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां घर पर सो रहे परिवार के 7 लोगों में से 5 की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग सोमवार रात घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे थे. मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक परिवार के लोगों की कोई चहल-पहल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो परिवार के 5 सदस्य मृत अवस्था में पड़े थे, जबकी 2 बेहोशी की हालत में थे.

पुलिस को दी गई सूचना 

दर्दनाक हादसा सैद नगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव का है. रात में अंगीठी से निकला धुआं पूरे घर में भर गया. मंगलवार सुबह से शाम तक जब पड़ोस के लोगों को घर में हलचल नहीं दिखाई दी तो लोगों को अनहोनी का शक हुआ. जब लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में धुआं भरा हुआ था और बिस्तर पर परिवार के लोग पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया.

पुलिस ने क्या कहा

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ ने घटना की जांच-पड़ताल की. सीओ ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 की हालत गंभीर है. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घर में अंगीठी का धुआं भरा हुआ था. प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की बात सामने आ रही है.