अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री लेने वाले 205 भारतीय भारत की धरती पर कितने बजे रखेंगे कदम? इसके बाद होगा ये हाल
अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय नागरिकों का विमान आज श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमृतसर पहुंचेगा. यह विमान अमेरिका के सैन एंटोनियो से उड़ान भरकर आ रहा है और इसमें कुल 205 यात्री सवार हैं.
205 Indians to land in Amritsar: अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय नागरिकों का विमान आज श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमृतसर पहुंचेगा. यह विमान अमेरिका के सैन एंटोनियो से उड़ान भरकर आ रहा है और इसमें कुल 205 यात्री सवार हैं. पहले विमान के सुबह 8 बजे पहुंचने की जानकारी थी, लेकिन अब इसके दोपहर 1 बजे लैंड करने की संभावना है. विमान साढ़े चार बजे वापस रवाना होगा.
एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और डिपोर्ट होकर आने वाले सभी लोगों के दस्तावेजों की सख्ती से जांच की जाएगी. उनके पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा और अगर किसी पर आपराधिक मामला दर्ज पाया गया तो उन्हें सीधे जेल भेज दिया जाएगा.
अमेरिका से कितने भारतीय डिपोर्ट हुए?
अभी तक अमेरिकी प्रशासन ने डिपोर्ट किए गए कुल भारतीयों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो भारत में किसी न किसी अपराध में लिप्त थे और बाद में अमेरिका चले गए थे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अवैध रूप से अमेरिका में घुसे भारतीयों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई तेज हुई थी. इस अभियान के तहत ही 205 भारतीय यात्रियों का विमान आज भारत आ रहा है. अभी तक 104 भारतीयों की प्रथम सूची प्राप्त हो चुकी है.
छह राज्यों के लोग शामिल
इस विमान में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं. राज्यों के अनुसार संख्या इस प्रकार है:
- गुजरात – 33 लोग
- पंजाब – 30 लोग
- हरियाणा – 33 लोग
- उत्तर प्रदेश – 2 लोग
- चंडीगढ़ – 2 लोग
- महाराष्ट्र – 3 लोग
इसके अलावा विमान में 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी भी सवार हैं, जो डिपोर्ट किए गए यात्रियों को भारत में उतारकर वापस लौट जाएंगे.
डिपोर्ट हुए लोगों को पहुंचाने की खास व्यवस्था
- दूसरे राज्यों के लोगों को एयरपोर्ट से सीधे फ्लाइट के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.
- पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के नागरिकों को सड़क मार्ग से उनके गृह राज्य पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
- अमृतसर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
- तेजी से जांच और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट पर कस्टम, इमीग्रेशन और पुलिस की हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है.
फिलहाल, डिपोर्ट किए गए नागरिकों को डिटेन करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनाया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आगे कार्रवाई की जा सकती है.
Also Read
- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका कप्तान पैट कमिंस टूर्नामेंट से हुए बाहर! ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान
- 'ईरान का नामोनिशान मिटा देंगे, कुछ भी नहीं बचेगा', डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम देश को खत्म करने की क्यों दे डाली धमकी?
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं हुआ करूण नायर का सेलेक्शन, टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा