menu-icon
India Daily

नशा विरोधी अभियान की बातें करता है अमृतपाल सिंह, उसी का भाई ड्रग्स के साथ हुआ गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब के खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. रोचक बात यह है कि खुद अमृतपाल और उसके समर्थक दावा करते रहे हैं कि वह पंजाब में नशा विरोधी अभियान चलाता है. बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ UAPA का केस चल रहा है और वह पिछले साल से ही जेल में है. हाल ही में अमृतपाल सिंह को सांसद पद की शपथ दिलाई गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amritpal Singh and His Brother
Courtesy: Social Media

अमृतपाल सिंह को हाल ही में सांसद पद की शपथ दिलाई गई है. 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया रहा अमृतपाल खालिस्तान समर्थक आंदोलन को भड़काने के लिए विवादों में रहा है. पिछले साले एक थाने पर हमले के कुछ दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल खुद, उसका परिवार और उसके समर्थक दावा करते हैं कि वह पंजाब में नशा विरोधी अभियान चलाता है. अब अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को लुधियाना से 5 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा, 'हमने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. हमें उसके पास से आइस मिली है. हम जल्द ही इसके बारे में जानकारी देंगे.'

अब सांसद है अमृतपाल सिंह

पिछले साल गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह ने इस बार जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा था. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल ने पंजाब की खड़ूर साहिब सीट पर जीत भी हासिल कर ली है. अब वह शपथ लेने के बाद निर्वाचित सांसद बन गया है. हालांकि, अभी भी उसके जेल से बाहर आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि उसके खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है.

बता दें कि अमृतपाल सिंह को खालिस्तान समर्थक नेता, नशा विरोधी अभियान चलाने वाला सामाजिक कार्यकर्ता और ऐसे ही कई अन्य नामों से जाना जाता है. पिछले साल फरवरी के महीने में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने और अपने साथी को छुड़ा ले जाने के बाद से पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी. कई दिनों के बाद उसे एक गांव से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही अमृतपाल और उसके कुछ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.