अमृतपाल सिंह को हाल ही में सांसद पद की शपथ दिलाई गई है. 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया रहा अमृतपाल खालिस्तान समर्थक आंदोलन को भड़काने के लिए विवादों में रहा है. पिछले साले एक थाने पर हमले के कुछ दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल खुद, उसका परिवार और उसके समर्थक दावा करते हैं कि वह पंजाब में नशा विरोधी अभियान चलाता है. अब अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को लुधियाना से 5 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा, 'हमने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. हमें उसके पास से आइस मिली है. हम जल्द ही इसके बारे में जानकारी देंगे.'
#WATCH | Punjab: Harpreet Singh, brother of jailed MP Amritpal Singh, arrested in a drugs case.
— ANI (@ANI) July 12, 2024
SSP Jalandhar Rural Ankur Gupta says, "Three people identified as Lovepreet, Harpreet and Sandeep Arora have been arrested. They have been arrested last night. 4 grams of Ice… pic.twitter.com/YRER8f8yOl
पिछले साल गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह ने इस बार जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा था. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल ने पंजाब की खड़ूर साहिब सीट पर जीत भी हासिल कर ली है. अब वह शपथ लेने के बाद निर्वाचित सांसद बन गया है. हालांकि, अभी भी उसके जेल से बाहर आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि उसके खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है.
बता दें कि अमृतपाल सिंह को खालिस्तान समर्थक नेता, नशा विरोधी अभियान चलाने वाला सामाजिक कार्यकर्ता और ऐसे ही कई अन्य नामों से जाना जाता है. पिछले साल फरवरी के महीने में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने और अपने साथी को छुड़ा ले जाने के बाद से पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी. कई दिनों के बाद उसे एक गांव से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही अमृतपाल और उसके कुछ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.