वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह की मां को पंजाब पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अमृतपाल की मां खालसा चेतना मार्च निकालना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अमृतपाल की मां ने मांग की है कि उसके बेटे को असम के डिब्रीगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए. अमृतपाल अप्रैल 2023 में गिरफ्तार हुआ था, तब से लेकर अब तक वह जेल में ही बंद है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज है.
क्यों अमृतपाल सिंह की मां हुई है गिरफ्तार?
पुलिस ने सिर्फ अमृतपाल की मां को ही नहीं बल्कि उसके परिवार के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह और 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग अमृतपाल सिंह की रिहाई चाहते हैं.
अमृतपाल का परिवार चाहता है कि उसे रिहा कर दिया जाए. एक मांग यह भी है कि अगर रिहा नहीं किया जाए तो उसका ट्रांसफर असम के डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब कर दिया जाए. खालसा मार्च 8 अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से निकलने वाला था लेकिन पुलिस ने इस पर रोक लगा दी है.