menu-icon
India Daily

'पीएम मोदी 2047 तक जिंदा रहें, विकसित भारत को देखें', खड़गे के 'तब तक नहीं मरूंगा' नहीं वाले बयान पर बोले अमित शाह

Amit Shah Slams Mallikarjun Kharge: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते, तब तक वे नहीं मरेंगे. ये टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में एक भाषण के दौरान खड़गे के बीमार पड़ने के बाद की गई. शाह ने इस टिप्पणी को अरुचिकर बताया और खड़गे के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amit Shah slams Mallikarjun Kharge
Courtesy: pinterest

Amit Shah Slams Mallikarjun Kharge: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया कि जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते, तब तक मैं नहीं मरूंगा. ये टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंच पर भाषण देते समय बीमार पड़ने के बाद की गई थी.

खड़गे जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव से पहले रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी सांसें तेज चलने लगीं. साथी कांग्रेस कार्यकर्ता 82 वर्षीय नेता की मदद के लिए दौड़े.

उन्हें कठुआ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनके बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा था कि थोड़े लो ब्लडप्रेशर के अलावा उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. बाद में खड़गे ने कहा था कि मैं 83 साल का हो रहा हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते.

खड़गे के बयान पर शाह ने दी प्रतिक्रिया

खड़गे के बयान पर शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में पूरी तरह से अरुचिकर और अपमानजनक होने में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. 

शाह ने कहा कि अपने कटु विद्वेष का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अनावश्यक रूप से पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामलों में घसीटा और कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. यह दिखाता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं.

उन्होंने खड़गे के लिए लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना की, वहीं शाह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पर एक और तंज कसते हुए कहा कि वे विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें. शाह ने कहा कि जहां तक खड़गे के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह लंबी और स्वस्थ जिंदगी जिएं. वह कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.

नलिन कोहली बोले- ये भारत की जनता को तय करना है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि खड़गे की यह कहने की इच्छा के संबंध में कि मैं जितना लंबा रह सकता हूं, उतना लंबा जीने वाला हूं ताकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटा सकूं. ये भारत की जनता को तय करना है. भारत की जनता ने पहले ही पीएम मोदी को 2014, 2019 और अब 2024 में देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है.