menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र चुनावों में BJP की नैया पार लगाएंगे शाह-मोदी, फिर करने जा रहे हैं दौरा

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर महाराष्ट्र के दौरे पर आ रहे हैं... यहां पर वो दो दिन राज्य की सियासी नब्ज टटोलेंगे... इससे पहले वो हाल ही में गणेशोत्सव के दौरान मुंबई के दौरे पर गए थे. महाराष्ट्र प्रदेश BJP अध्यक्ष ने इस खबर की पुष्टि की थी.

सूत्रों के अनुसार 26 सितंबर को वाशिम में मोदी की दूसरी यात्रा के दौरान वह पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जो बंजारा समुदाय द्वारा अत्यधिक पूजनीय और महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में प्रधानमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 24 और 25 सितंबर को दो दिनों के लिए महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं. वह नागपुर (विदर्भ), संभाजी नगर (मराठवाड़ा), कोल्हापुर (पश्चिमी महाराष्ट्र) और नासिक (उत्तर महाराष्ट्र) का दौरा करेंगे. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार शाह अपने राज्य दौरे के दौरान राज्य के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ क्षेत्रवार बैठकें करेंगे. इसका समापन तीनों चुनाव पूर्व सहयोगियों-भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के शीर्ष नेताओं की बैठक के साथ होगा.